Advertisement

निजी एंबुलेंस संचालकों के अलाव से लोगो को मिल रहा राहत#Apart from ambulance operators, people

निजी एंबुलेंस संचालकों के अलाव से लोगो को मिल रहा राहत#Apart from ambulance operators, people MMC NEWS
गाजीपुर में आज करीब 15 दिनों के बाद अच्छी धूप निकली है लेकिन धूप निकलने के बावजूद ठंड में कमी नहीं है क्योंकि सर्द हवा चल रही हैं और आज सुबह का तापमान जनपद में 3 डिग्री तक पहुंच गया था। धूप के बावजूद भी लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। हमने जिला अस्पताल परिसर का दोपहर के समय  जायजा लिया जहां मरीजों को लेकर आए उनके परिजन ठंड से परेशान दिखे और ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए। लोगों का कहना था कि अलाव का उचित प्रबंध जिला अस्पताल परिसर में नहीं किया गया है।जो भी अलाव जलाया जा रहा है प्राइवेट एम्बुलेंस संचालकों के सहयोग से जलाया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा जो लकड़ी दी  जा रही है वह पर्याप्त नहीं है।

#thand#cold#weather#para#marij#jila asptal#alaw#nagarpalika#rahat#ghazipur,

Yorum Gönder

0 Yorumlar