Advertisement

PM Modi, US President to jointly address event to be held at Motera Stadium, Gujarat

PM Modi, US President to jointly address event to be held at Motera Stadium, Gujarat अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम को विश्व के दो महान नेताओं का बेसब्री से इंतजार है. इसमें 1 लाख,10 हजार से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है. इसमें प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की तुलना में अधिक क्षमता होगी. बता दें, MCG में 90 हजार लोगों बैठने की क्षमता है. तो चलिए मोटेरा स्टेडियम के बारे में और यहां दो महान नेताओं के स्वागत की तैयारी कैसी है.. हमारे संवाददाता तपस भट्टाचार्य और मेघना देव हमें बता रहे हैं कि आखिर वहां क्या कुछ होने वाला है 24 फरवरी को।

dd news,dd news youtube,doordarshan news,dd news official,

Yorum Gönder

0 Yorumlar